England finished their innings at 397/6 in 50 overs. Eoin Morgan slammed 148 off 71 deliveries. Jonny Baitstow (90) and Joe Root (88) also chipped in with more than handy contributions. Earlier, England won the toss and skipper Eoin Morgan elected to bat first. Afghanistan made three changes for this clash.
कप्तान इयोन मॉर्गन के रिकॉर्ड तोड़ शतक के बूते इंग्लैंड ने मंगलवार को विश्व कप 2019 में अफगानिस्तान के सामने 398 रन का लक्ष्य रखा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम ने निर्धारित 50 ओवर्स में 397/6 का स्कोर खड़ा किया, अंग्रेजों ने अफगानी लड़ाकों की जमकर खबर ली। इयोन मॉर्गन (148) के अलावा जॉनी बेयरस्टो (90), जोए रूट (88) के अलावा अंत में मोईन अली ने भी 9 गेंदों में 31 रन की पारी खेली।
#WorldCup2019 #ENGvsAFG #EoinMorgan #EnglandPosted397